शारदीय नवरात्रि को देखते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शारदीय नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर आते हैं इसे देखते हुए 05078/05077 गोंडा-तुलसीपुर पूजा विशेष ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
शारदीय नवरात्र में देवीपाटन धाम के लिए 22 सितंबर से दो विशेष ट्रेनों का संचालन होगा। दोनों ट्रेनें तुलसीपुर से गोंडा तक चलेंगी। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शारदीय नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर आते हैं। इसे देखते हुए 05078/05077 गोंडा-तुलसीपुर विशेष ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया गया है 05078 गोंडा-तुलसीपुर अनारक्षित पूजा विशेष ट्रेनों को 22 सितंबर से छह अक्तूबर तक प्रतिदिन 15 फेरों के लिए चलाया जाएगा
यह ट्रेन प्रतिदिन गोंडा से रात 9:50 बजे प्रस्थान कर सुभागपुर, इटियाथोक, भवानीपुर कला, बलरामपुर, झारखंडी, गैंजहवा, कौवापुर व लक्ष्मणपुर हॉल्ट स्टेशन से होकर तुलसीपुर में रात 12:15 बजे पहुंचेगी 05077 विशेष ट्रेन तुलसीपुर से गोंडा तक 23 सितंबर से सात अक्तूबर तक 15 फेरों के लिए चलाई जाएगी। प्रतिदिन तुलसीपुर से सुबह 3:10 बजे प्रस्थान करेगी, जो लक्ष्मणपुर हाल्ट, कौवापुर, गैंजहवा, झारखंडी, बलरामपुर, भवानीपुर कला, इटियाथोक व सुभागपुर से होकर सुबह पाँच बजे गोंडा पहुंचेगी।