Balrampur News: तीर्थयात्रियों की बस कोलकाता के हुगली में हुई दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 10 घायल

बलरामपुर जिले से तीर्थ यात्रा के लिए गए जिले के 32 तीर्थयात्रियों से भरी एक बस कोलकाता में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। 










यह घटना जगन्नाथपुरी यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों का दल बुधवार की सुबह करीब चार बजे पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए सड़क हादसे की चपेट में आ गया। तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी के पलट जाने से उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्राम कटरा निवासी रामदेव मिश्र (45) की मौके पर ही मौत हो गई।


घायलों में इटवा की कमला, छोटका उर्फ लीलावती, केराडीह के शिवनरेश शुक्ल, दवरिया मैनहा के केशरीनंदन मिश्र व उनकी पत्नी ऊषा मिश्रा, मगईपुर गांव निवासी बिच्ची देवी, राम सुवारथ, धौरहरा के जगदीश व उनकी पत्नी बच्ची देवी घायल हैं।


बस में 56 तीर्थयात्री बैठे थे, इसमें 32 तीर्थयात्री बलरामपुर जिले के हैं। जिसमें अन्य को चोट नहीं आई है। तीर्थयात्री जगन्नाथ ने बताया कि केबिन में जो लोग थे, उन्हें ज्यादा चोट आई है। इसके अलावा लोगों को हल्की चोटें ही आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.