Balrampur News: तीर्थयात्रियों की बस कोलकाता में हुई दुर्घटनाग्रस्त

जगन्नाथपुरी यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों का दल बुधवार की सुबह करीब चार बजे पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए सड़क हादसे की चपेट में आ गया। तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ी के पलट जाने से उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्राम कटरा निवासी रामदेव मिश्र (45) की मौके पर ही मौत हो गई।








हादसे में 10 अन्य तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर कोलकाता के हुगली जनपद के गुराप थाने के पास खड़े ट्रक से टकरा गई।


घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में घायल श्रद्धालुओं में ग्राम बरायल के धनीराम प्रजापति का दायां पैर कट गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.