बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज क्षेत्र ग्राम गौररमवापुर के मजरा जमुनहवा में सोमवार दोपहर ढाई बजे लूट की घटना
यह भी पढ़ें👉Balrampur News : बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर चोर गिरफ्तार
भीख मांगने के बहाने घर में घुसीं दो महिलाओं ने किशोरी को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया घर में अलमारी व बक्से की तलाशी लेकर करीब ढाई लाख रुपये के जेवर समेटकर फरार हो गई
पीड़िता के घर मे विखरा पड़ा सारा सामान
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गाँव में अफरातफरी मच गई पीड़िता कलावती ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे घर पर उनकी बेटी पूनम (15) अकेली थी इसी दौरान दो महिलाएं भीख मांगने के बहाने दरवाजे तक आईं और मौका पाकर अंदर दाखिल हो गईं उन्होंने किशोरी का मुँह दबाकर चैनल गेट बंद कर दिया इसके बाद पास ही रखा चाकू उठाकर उसकी गर्दन पर रखते हुए डराया-धमकाया इसके बाद अलमारी का लॉकर तोड़कर जेवरात निकाल लिए लूटपाट करने के बाद जल्दीबाजी में दोनों महिलाएं पीछे के रास्ते से भाग निकलीं इस बीच जैसे ही किशोरी ने शोर मचाया आसपास के ग्रामीण दौड़े लेकिन तब तक आरोपी महिलाएँ फरार हो चुकी थी
थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।