Balrampur News : टाटा पावर प्लांट से बैटरी चोरी करने वाले छह शातिर चोर गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार स्थित टाटा पावर सोलर प्लांट से बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की राशि से मिले 15,220 रुपए और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूल बस भी बरामद की है।








यह भी पढ़ें👉Balrampur News: छत पर सो रहे दो मासूम बच्चों को सांप ने काटा, मौत



यह प्रकरण 29 अगस्त को सामने आया था, जब महेन्द्र कुमार पुत्र दिनेश कुमार, निवासी दत्तौली, मनकापुर (गोंडा) ने तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने 27/28 अगस्त की रात ग्राम रेहरा स्थित टी.पी. रिन्यूएबल माइक्रो ग्रिड लिमिटेड (टाटा पावर प्लांट) से 24 बैटरियां ,48 वोल्ट चोरी कर लीं इस आधार पर थाना रेहरा बाजार में मुकदमा पंजीकृत किया गया और विवेचना शुरू हुई पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 9 सितंबर को गोंडा जिले के खरगूपुर क्षेत्र से पांच अभियुक्तों – राजू गुप्ता उर्फ राजकपूर गुप्ता, रामविलास मौर्या उर्फ बब्लू, संतोष मौर्या, उदयराज यादव और मनीष वर्मा उर्फ लल्लू - को गिरफ्तार किया उनकी निशानदेही पर पुलिस ने छठे आरोपी खुशीराम गौतम को बहराइच जनपद से दबोच लिया पुलिस पूछताछ में पता चला बब्लू और उदयराज यादव ने घटना से लगभग दस दिन पहले वे मोटरसाइकिल से पावर प्लांट की रेकी कर चुके थे इसके बाद दोनों ने योजना बनाई और मनीष वर्मा उर्फ लल्लू स्कूल बस चालक को शामिल किया फिर संतोष मौर्या को भी साथ लिया गया पांचों आरोपी बस से खरगूपुर से रेहरा बाजार पहुंचे और वहां से बैटरियां चोरी कर वापस लौट गए चोरी के बाद बैटरियां पहले राजू गुप्ता के घर में छिपाई गईं और फिर बहराइच के कबाड़ी खुशीराम गौतम को बेच दी गईं कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि उसने बैटरियां 1सितंबर को ही कानपुर में बेच दी थीं, जो अब पिघला दी गई हैं। पुलिस ने फिलहाल बिक्री से प्राप्त रकम और घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 303 (2), 305ए, 331 (4) एवं 317 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है सभी को न्यायालय भेज दिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.