बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई क्षेत्र में तीन लाख की आबादी के लिए सिर्फ एक रोडवेज बस चल रही है। यह बस सुबह बलरामपुर से कौवापुर और महराजगंज तराई होते हुए सिरसिया तक जाती है। दोपहर में यह वापस लौटती है। इस एक बस के कारण कौवापुर, महराजगंज तराई, हरैया, महमूदनगर और बरदौलिया के लोगों को डग्गामार वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें 👉 दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार की मौत, चालक घायल
स्थानीय निवासियों ने असिस्टेंट रीजनल मैनेजर (एआरएम) को पत्र लिखकर बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। क्षेत्र के रजीत राम, भड़काऊ, राकेश, शंकर यादव, राम कुबेर, शिव सिंह और बृजेश पांडेय ने पत्र में कहा है कि एक बस से यात्रा करना मुश्किल हो रहा है। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है।
बलरामपुर डिपो के एआरएम गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि डिपो में 107 बसों का बेड़ा है। इसमें छोटी बसें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण रूटों पर छोटी बसें चलाने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही बलरामपुर से महराजगंज तराई होते हुए सिरसिया तक बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।