बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा क्षेत्र में भोजपुर चौराहे के पास शुक्रवार पहर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए। हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
सिद्धार्थनगर जिले के बिस्कोहर बाजार निवासी बृजेश कसौधन अपनी पत्नी कुसुम और बेटे सुमित व अमित के साथ तुलसीपुर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार बेलहा से बिस्कोहर राजमार्ग पर भोजपुर चौराहे के पास पहुंची अचानक स्टीयरिंग जाम हो गया। नियंत्रण खोने से कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। वहां मौजूद अमरेंद्र पासवान, सुरेश पांडेय, राकेश सोनकर, तुषार सिंह और अमित शर्मा ने कार में फंसे परिवार को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया हादसे में आईं मामूली चोटें बृजेश कसौधन के पैर व सीने में चोट लगी, जबकि उनकी पत्नी कुसुम के माथे और हाथ पर चोट आई। दोनों बच्चों को भी हल्की चोटें आईं। परिजनों को सूचना देने के बाद एक अन्य वाहन से सभी को नौगढ़ ले जाया गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला सड़क हादसे का है। इसमें किसी तरह का विवाद नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।