बलरामपुर जिले में माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में परीक्षा को लेकर शुक्रवार को परीक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई
यह भी पढ़ें👉Balrampur News : बलरामपुर में गौवंश वध का मामला, पुलिस ने सात अभिव्यक्तियो को किया गिरफ्तार
कुलपति प्रो. रवि शंकर अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परीक्षा शुल्क निर्धारण, आगामी परीक्षाओं के आयोजन और उससे जुड़ी व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की गई बैठक का शुभारंभ कुलसचिव परमानंद सिंह के स्वागत वक्तव्य और एजेंडा प्रस्तुति से हुआ तत्पश्चात समिति के सदस्य प्रोफेसर बी.पी. सिंह, धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, प्रो. आर. के. पांडे और प्रो. जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों ने अपने विचार रखे
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सत्र 2025-26 की सेमेस्टर परीक्षाएँ दिसंबर 2025 से आयोजित की जाएँगी परीक्षाएं पूरी तरह लिखित स्वरूप में होंगी और प्रश्नपत्र का प्रारूप डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की तर्ज पर तैयार किया जाएगा परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे का रहेगा परीक्षा से जुड़े पदों जैसे परीक्षा केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, मुख्य कक्ष निरीक्षक, कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक, परीक्षक एवं लिपिक के पारिश्रमिक तथा मूल्यांकन कार्य के मानदेय पर भी विस्तार से विचार किया गया समिति ने स्पष्ट किया कि सभी कार्मिकों को समय पर और पारदर्शी तरीके से मानदेय प्रदान किया जाएगा बैठक में यह भी तय हुआ कि नोडल परीक्षा केंद्र संबंधित महाविद्यालय से अधिकतम 50 किलोमीटर की दूरी के भीतर ही स्थापित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों को यात्रा संबंधी असुविधा न हो परीक्षाओं को नकलविहीन और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड का गठन भी किया जाएगा। बैठक का समापन कुलसचिव परमानंद सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया