Balrampur News : बलरामपुर जिले में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किया गया मॉकड्रिल, भूकंप औद्योगिक रासायनिक रिसाव और अग्निकांड से निपटने का किया गया अभ्यास

बलरामपुर में राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन, भूकंप औद्योगिक रासायनिक रिसाव और अग्निकांड से निपटने का अभ्यास किया गया 







यह भी पढ़ें👉Balrampur News : बलरामपुर में गौवंश वध का मामला, पुलिस ने सात अभिव्यक्तियो को किया गिरफ्तार 



बलरामपुर जिले में शुक्रवार को भूकंप,औद्योगिक रासायनिक रिसाव और अग्निकांड जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए एक राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया इस अभ्यास में बलरामपुर जिला सक्रिय रूप से शामिल रहा घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, एसडीएम सदर हेमन्त गुप्ता सहित पुलिस, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभागों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।


अभ्यास के दौरान फंसे हुए मजदूरों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मेडिकल टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि बलरामपुर जनपद भूकंप की दृष्टि से जोन-4 में आता है, जो इसे संवेदनशील बनाता है उन्होंने कहा, "ऐसे मॉक अभ्यासों का उद्देश्य वास्तविक आपदा के दौरान त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। इससे आम जनता और कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ती है तथा आपातकालीन स्थितियों में प्रभावी ढंग से कार्य करने का अभ्यास होता है इसी क्रम में तहसील तुलसीपुर में तहसील भवन में आग लगने की मॉक ड्रिल और सीएचसी तुलसीपुर में भूकंप से उत्पन्न मेडिकल इमरजेंसी का अभ्यास किया गया। वहीं, उतरौला तहसील के मो. यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज में भूकंप के दौरान स्कूली बच्चों के बचाव का अभ्यास किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को "क्या करें और क्या न करें" की जानकारी भी दी गई इस मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, परिवहन, विद्युत, शिक्षा, नगर निकाय, एनसीसी, एसएसबी, पीडब्ल्यूडी, आपूर्ति विभाग और आपदा मित्र स्वयंसेवकों सहित विभिन्न विभागों ने सक्रिय सहभागिता की 






इस अवसर पर एएसपी विशाल पांडेय, तहसीलदार विश्व दीपक त्रिपाठी, चीनी मिल के यूनिट हेड, सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा, अग्निशमन अधिकारी अंकित कुमार, एसीएमओ डॉ. ए.के. चौधरी, डॉ. श्याम, आरपीएफ निरीक्षक, स्कूली छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.