Balrampur News: सर्पदंश से मृत बच्चों के परिजनों को दी गई 8 लाख की आर्थिक सहायता

बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के कोड़री गांव में सर्पदंश से दो बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की है। 10 सितंबर को छत पर सो रहे 8 वर्षीय शुभम और 12 वर्षीय शिवानी को जहरीले सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मृत्यु हो गई।






यह भी पढ़ें 👉 चोरी की अफवाहों के बीच इस ग्राम प्रधान ने किया कुछ ऐसा काम, हो रही सराहना





गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की


जिलाधिकारी के आदेश पर 48 घंटे के अंदर आपदा राहत मद से परिवार को कुल 8 लाख रुपए की सहायता दी गई। प्रत्येक बच्चे के लिए परिवार को 4-4 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई। तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।


उन्होंने परिवार को आपदा राहत सहायता का प्रमाण पत्र सौंपा। विधायक ने आश्वासन दिया कि शासन-प्रशासन पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगा। एक ही परिवार के दो बच्चों की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। जिला प्रशासन ने इस दुखद घटना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए परिवार को राहत पहुंचाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.