बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन व मंदिर प्रबंधन ने पूरी तैयारियां की है मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है साथ ही पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है
यह भी पढ़ें👉Balrampur News: संतोषी माता मंदिर से झारखंडी मंदिर तक बनेगी टू लेन सड़क
51 शक्तिपीठों में से एक देवी पाटन मंदिर
धार्मिक महत्व के कारण देवीपाटन मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है यहां साल में दो बार चैत्र और शारदीय नवरात्रि में विशाल मेला आयोजित होता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं इस बार भी शारदीय नवरात्रि महोत्सव में 15 दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं
मेले की तैयारियां शुरू
मेले की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए महंत मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि पूरे मेला परिसर और मंदिर क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा गया है जहां पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 1200 से अधिक पुलिस की तैनाती की गई है इसके अलावा मेले में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, स्वास्थ्य शिविर और पार्किंग स्थल बनाए गए हैं महंत ने बताया कि नवरात्रि में दूर-दराज से आने वाले भक्तों को रात्रि विश्राम की आवश्यकता पड़ती है इसलिए इस बार मंदिर प्रशासन की ओर से विश्राम स्थलों की भी व्यवस्था की गई है
नवरात्रि को लेकर भक्तों में उत्साह
प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा और सुविधाओं के दृष्टिकोण से इस बार का आयोजन और भी बेहतर होगा भक्तों में भी नवरात्रि को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और उम्मीद है कि इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु माँ के दर्शन करने पहुंचेंगे
माँ पाटेश्वरी देवी पाटन मंदिर महत्व
माँ पाटेश्वरी देवी पाटन मंदिर में दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं यह मंदिर अलौकिक इतिहास समेटे है मान्यता है कि इसी स्थान पर माता सती का वाम स्कंध पट सहित गिरा था यह 51 शक्तिपीठ में से एक है इसी कारण इसे पाटेश्वरी देवी के नाम से जाना जाता है साथ ही पौराणिक मान्यता के अनुसार यहां त्रेतायुग से माँ दुर्गा की अखंड ज्योति जल रही हैं