बलरामपुर जिले में संतोषी माता मंदिर से परेड ग्राउंड होते हुए झारखंडी मंदिर तक टू लेन सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा
यह भी पढ़ें👉Balrampur News: सड़क हादसे में हुई दो दोस्तों की मौत, तीसरा घायल
2.44 किलोमीटर लंबी टू लेन सीसी सड़क के निर्माण को मंजूरी मिलने पर सदर विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया शिविर कार्यालय पर सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि गोंडा रोड पर संतोषी माता मंदिर तिराहा से परेड ग्राउंड होते हुए झारखंडी मंदिर तक सीसी रोड के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपा गया था मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से इस परियोजना के तहत 2.440 किलोमीटर टू लेन सीसी सड़क निर्माण के लिए 9 करोड़ 90 लाख तीन हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है सड़क निर्माण के साथ विद्युत पोल एवं अन्य विभागों के शिफ्टिंग कार्य के लिए 2.5 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि मिली है उन्होंने बताया कि यह परियोजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत स्वीकृत की गई है इसके माध्यम से तहसील व ब्लॉक कार्यालय को बेहतर सड़क से जोड़ा जाएगा यह सड़क नगर में सुगम यातायात का साधन बनेगी नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने भी नगर की इस प्रमुख सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा था मंजूरी मिलने पर खुशी जताई।