बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम राजाजोत में चोरों ने एक ही परिवार के दो भाईयों के घर को निशाना बनाया। रात करीब 12:30 बजे चोरों ने रमा शंकर तिवारी के दोनों बेटों महेश और हरीश के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इस जिलें में चोर ने चोरी करने से पहले भेजी चिट्ठी, ग्रामीणों में दहशत
परिजन के मुताबिक चोरों ने करीब 4 से 5 लाख रुपए के जेवरात और 10 से 12 हजार रुपए नगद चुरा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण जनता में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
