Balrampur News: बलरामपुर जिलें में चोरी की घटनाओं से दहशत, ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ कर रहे रात्रि गश्त, पुलिस ने भी बढ़ाई चौकसी

बलरामपुर जिलें लगातार बढ़ रही चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमजन परेशान है. एक तरफ जहाँ बलरामपुर पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा कर रहा है तो वही दूसरी तरफ शहर और गांवों में चोरी की घटनाएँ लगातार सामने आ रही है इससे लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.




महदेइया बाजार क्षेत्र के कई गांवों में स्थिति चिंताजनक है. बेलईबुजुर्ग, परसपुर, खपरैल, सिरसिया, महदेहया, पेहर, जोगीवीर, बिलरिया और मसीहाबाद के ग्रामीण रात में लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर गश्त कर रहे हैं. बेलईबुजुर्ग के प्रधान सलमान रब्बानी खान के नेतृत्व में गांव के युवक अब रोटेशन में रात्रि गश्त करने का निर्णय ले चुके हैं.


पुलिस प्रशासन ने भी इस स्थिति को गंभीरता से लिया है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए गश्त कर रही हैं. इससे लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत हो रहा है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ और तलाशी अभियान भी चला रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.