Balrampur News : इस शारदीय नवरात्रि देवीपाटन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ इस तरह के होंगे खास इंतजाम

शारदीय नवरात्रि का पर्व नजदीक आते ही तुलसीपुर में स्थित आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर और राजकीय मेले की रौनक बढ़ने लगी है









यह भी पढ़ें👉Balrampur News : देवीपाटन मंदिर को विश्वस्तरीय स्वरूप देने की तैयारी, कॉरिडोर को लेकर आई एक नई अपडेट 


माँ पाटेश्वरी मंदिर और मेले की व्यवस्था पर 25 लाख रुपये से अधिक धनराशि व्यय की जाएगी मंदिर परिसर और मेले में जगह-जगह साइन बोर्ड व संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दिशा व मार्गदर्शन आसानी से मिल सके इस बार नगर पंचायत तुलसीपुर ने भक्तों के लिए खास तैयारी की है श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर व मेले परिसर में सफाई, रोशनी, सुरक्षा और सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा हर पोल पर आकर्षक लाइटें जगमगाएंगी और मंदिर क्षेत्र में भव्य लाइटिंग के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए जाएंगे, जिससे भक्तों को माँ की आरती व घोषणाओं की स्पष्ट जानकारी मिल सके अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने बताया कि मंदिर और मेले में टेंट, बैरिकेडिंग, पेयजल, और बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जाएगी समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी, जिससे नवरात्र के दौरान भक्त निर्बाध रूप से माँ के दर्शन कर सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.