बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर देवीपाटन धाम को विश्वस्तरीय स्वरूप देने की तैयारी अंतिम दौर में है।
यह भी पढ़ें👉Balrampur News : 8.62 करोड़ से होगा तुलसीपुर में नहर निर्माण
देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार ने 26.48 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इनमें से अब तक 15 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के कार्य पर खर्च हो चुके हैं देवीपाटन कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण जल्द पूरा हो जाएगा निर्माण के लिए कुल 119 खाता धारकों की भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है इसमें ग्राम ओड़ाझार, देवीपाटन और बलरामपुर स्टेट की भूमि शामिल हैं नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल ने बताया कि केवल कुछ भूमि धारकों की जमीन की अधिग्रहण की प्रक्रिया शेष रह गई है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा