बलरामपुर नगर के तुलसी पार्क को संवारने का कार्य तेजी से चल रहा है। नगर पालिका परिषद ने सुंदरीकरण पर एक करोड़ पांच लाख रुपये की योजना स्वीकृत की है। इस राशि से पार्क में बाउंड्रीवॉल का निर्माण, लोहे की ग्रिल, इंटरलॉकिंग पथ, पौधरोपण, फाउंटेन-फव्वारा और बेंच जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इससे लोगों को मॉर्निंगवॉक एवं योगाभ्यास के लिए बेहतर माहौल मिलेगा।
करीब एक लाख आबादी को सीधे तौर पर इस पार्क से लाभ मिलेगा। स्थानीय नागरिक पार्क के निर्माण कार्य को लेकर उत्साहित हैं। नगरवासी श्याम किशोर का कहना है कि परिवार के साथ घूमने के लिए बेहतर स्थान मिलेगा। मोहित ने कहा कि बच्चों को खेलने की खुली जगह का इंतजार है। वहीं, इरफान ने कहा कि पार्क का सुंदरीकरण पूरा होते ही यह शहर की खूबसूरती और जनसुविधा में इजाफा करेगा।
यह भी पढ़ें 👉 मंदिर महंत का निर्देश, 18 तक पूरी हो नवरात्र मेले की तैयारी
निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। निर्धारित समय में इसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्य के पूरा होने के बाद तुलसी पार्क शहर का आकर्षण केंद्र बनेगा और लोगों को सुविधाएं मिलेंगी - डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर