बलरामपुर जिलें के ललिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक आशीष कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा ले जाया गया. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सीतापुर जिले के कनवा खेड़ा गांव निवासी आशीष कुमार 2013 बैच में मृतक आश्रित कोटे से पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक बने थे. उनके ससुर ने बताया कि आशीष पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उनका इलाज करा रहे थे.
मृतक के छोटे भाई अंकित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वह भाभी रूबी और 10 वर्षीय भतीजे शौर्य के साथ अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा.
थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि उपनिरीक्षक की तबीयत अचानक खराब हुई थी. जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस विभाग के साथी अधिकारियों और जवानों ने उपनिरीक्षक के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
मृतक के छोटे भाई अंकित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वह भाभी रूबी और 10 वर्षीय भतीजे शौर्य के साथ अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा.
थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि उपनिरीक्षक की तबीयत अचानक खराब हुई थी. जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस विभाग के साथी अधिकारियों और जवानों ने उपनिरीक्षक के निधन पर शोक व्यक्त किया है.