Balrampur News : देवीपाटन मंदिर में शारदीय नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

 बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित माँ पाटेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों का मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने निरीक्षण किया 








यह भी पढ़ें👉Balrampur News: माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति की हुई पहली बैठक, जाने किस माह से शुरू होगी परीक्षाएँ 



देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त ने शनिवार को शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर तुलसीपुर में आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी मंदिर परिसर और मंदिर में लगने वाले पारंपरिक मेले का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए निरीक्षण के समय मंडलायुक्त के साथ जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी मौजूद रहे।मंदिर पहुंचकर अधिकारियों ने माँ पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन किए इसके बाद मेले में लगाए गए सुरक्षा इंतज़ाम, यातायात नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली मंडलायुक्त ने मेले में बने कंट्रोल रूम, पुलिस सहायता केंद्र, बैरियर व्यवस्था और पार्किंग स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु माँ पाटेश्वरी के दर्शन करने आते हैं इस दौरान भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुगमता प्रदान करने के लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहना होगा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त व्यवस्था हो, बैरिकेडिंग मजबूत की जाए तथा श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने के लिए जगह-जगह हेल्प डेस्क और सूचना केंद्र सक्रिय रहें इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि नवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है और हर स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.