बलरामपुर जिलें में सोमवार सुबह चारा भरने जा रही बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. इस दुर्घटना में बैलगाड़ी से चारा लेने जा रहे पिता-पुत्र और दो बैलों की मौत हो गई. घटना ललिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मदरहवा गांव की है.
ललिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया. घटना में मृतकों की पहचान सहज राम (60 वर्ष) और उनके पुत्र भोलाराम उर्फ दीपक(24 वर्ष ) के रूप में हुई है. सहज राम का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि भोलाराम के शव की तलाश की जा रही है.
घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगो के अनुसार, यह घटना सोमवार सुबह उस समय हुई जब सहज राम और उनके पुत्र भोलाराम उर्फ़ दीपक करीब 7 बजे बैलगाड़ी से चारा लाने जा रहे थे. बैलगाड़ी का संतुलन तालाब के पास संकरे और गड्ढा युक्त रास्तो पर बिगड़ा और बैलगाड़ी तालाब में गिर गई. आसपास के ग्रामीण हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बैलगाड़ी पूरी तरह पानी में समा गई थी.
पुलिस ने सहज राम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तो वही स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.