बलरामपुर के बड़ा परेड ग्राउंड में शुक्रवार को स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया गया. इस मेले में आर्टिस्ट संदीश के हाथों की बनी पेंटिंग व थारू व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे.
मेले का औपचारिक उद्धाटन संयुक्त संसदीय समिति (वक्फ) के अध्यक्ष व डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने किया. उन्होंने स्टॉल का निरीक्षण कर उत्साह बढ़ाया.
18 अक्तूबर तक चलने वाले स्वदेशी मेले में जिले में बनने वाले उत्पादों व घरेलू सामानों को अलग पहचान मिलेगी. बिक्री होने से आमदनी भी बढ़ेगी. पचपेड़वा क्षेत्र की जनजाति महिलाओं ने थारू व्यंजनों का स्टाॅल लगा. घुइया के पत्ते की पकौड़ी, चने के बेसन का पराठा सहित अन्य व्यंजनों का प्रदर्शन किया.
Also Read- श्रीदत्तगंज में अब जल्द पूरा होगा आईटीआई भवन का निर्माण, बजट स्वीकृत
इसी तरह जिले के मशहूर आर्टिस्ट संदीश ने अपने हाथों से बनाई पेंटिंग का स्टाॅल लगाया. पेंटिंग देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ दिखी. लोगों ने पेंटिंग की खूबसूरती देखकर प्रशंसा की. लोगों ने सभी स्टॉल पर स्थानीय उत्पादों की खरीदारी भी की.
स्वदेशी मेले में आने वाले लोगों को चिकित्सीय मदद करने के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. गैर संचारी रोग के चिकित्साधिकारी डॉ. ऋषि श्रीवास्तव, पीएचसी जोकहिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जावेद अख्तर ने लोगों के ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच की. तबीयत खराब होने पर दवाएं भी वितरित कीं.