बलरामपुर जिलें में मिशन शक्ति के तहत एक दिन की जिलाधिकारी बनीं केंद्रीय विद्यालय की छात्रा गार्गी मिश्र

बलरामपुर जिलें में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा गार्गी मिश्रा को एक दिन के लिए बलरामपुर जिलें का जिलाधिकारी बनाया गया. बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने छात्रा को प्रतीकात्मक रूप से कार्यभार सौंपा.






जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने छात्राओं से संवाद कर उन्हें प्रशासन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में सीएमएस इंटर कॉलेज, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय और स्कॉलर एकेडमी उतरौला सहित जिलें के विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राओं ने भी भाग लिया.



गार्गी मिश्रा ने एक दिन की जिलाधिकारी बनने के अनुभव को प्रेरणादायक बताया. उन्होंने कहा, "डीएम सर से बहुत कुछ सीखने को मिला. यहां आकर समझ में आया कि प्रशासनिक जिम्मेदारियां कितनी महत्वपूर्ण होती हैं. मैं भविष्य में इन सीखों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करूंगी।"


Also Read- बलरामपुर में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने किया स्वदेशी मेले का उद्घाटन



इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा संबंधी प्रयासों की जानकारी दी गई. सभी छात्राओं ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों का भ्रमण कर कार्यों को करीब से देखा और समझा कि शासन-प्रशासन किस प्रकार आम जनता, विशेषकर महिलाओं के लिए कार्य करता है.


Also Read- श्रीदत्तगंज में अब जल्द पूरा होगा आईटीआई भवन का निर्माण, बजट स्वीकृत



जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और वे प्रशासनिक सेवाओं की ओर प्रेरित होती हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.