बलरामपुर में शुक्रवार को सुबह उतरौला कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास बाइक वनरोज से टकरा गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के चमरूपुर बाजार निवासी अहमद अली (58) अपने भतीजे हैदर अली (28) के साथ महदेईया बाजार से लौट रहे थे. शेरपुर गांव के पास अचानक एक वनरोज सड़क पर आ गया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई.
हादसे में चाचा अहमद अली और भतीजा हैदर अली गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. दोनों घायलों को उतरौला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read- दीपावली व छठ पर बलरामपुर डिपो से 22 स्पेशल बसों का होगा संचालन
डॉक्टरों ने अहमद अली की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोंडा रेफर कर दिया. हालांकि, गोंडा ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई. घायल हैदर अली का इलाज अभी चल रहा है.