बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा ब्लॉक के करीब डेढ़ लाख लोगों का आवागमन जल्द ही सुगम होगा। हरिहरगंज-ललिया-बरदौलिया मार्ग पर स्थित झिन्ने नाला पर सात करोड़ 98 लाख 24 हजार रुपये से पक्के पुल का निर्माण कराया जाएगा। बाढ़ के दौरान 75 से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन ठप हो जाता है। शिवपुरा, ललिया व बरदौलिया सहित कई ग्रामीण बाजार के लोगों को कारोबार करने में भी परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें 👉 आज आयेंगी केंद्रीय सीएआरएम टीम, परखेगी स्वास्थ्य सेवाएं
हरिहरगंज से कोड़री होते हुए ललिया-बनकटवा मार्ग की मरम्मत व चौड़ीकरण का कार्य पिछले वर्ष पूरा हुआ है। इस मार्ग पर झिन्ने नाला पर पुल न होने से बरसात के समय में लोगों का आवागमन ठप हो जाता है। इससे लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने में परेशानी होती है। इस समस्या का निराकरण कराने के लिए तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अवगत कराया। सीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को झिन्ने नाला पर पुल निर्माण कराने के लिए बजट का आवंटन कर दिया गया है।
झिन्ने नाला पर पुल निर्माण का बजट आवंटित होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। क्षेत्रवासी सूरज द्विवेदी, सत्यदेव शुक्ल, रामानुज शुक्ल व जगदंबा प्रसाद आदि ने बताया कि बाढ़ के दौरान लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता था। झिन्ने नाला पर पुल निर्माण होने से समस्या तो दूर हो जाएगी, लेकिन लौकहवा डिप पर पुलिस निर्माण न होने से परेशानी रहेगी। इन लोगों ने लौकहवा डिप पर पुल का निर्माण कराने की मांग की है।
जल्द शुरू हो जाएगा कार्य
झिन्ने नाला पर पुलिस निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। शासन से बजट भी आवंटित कर दिया गया है। जल्द निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा, जिससे बरसात से पहले पुल पर आवागमन चालू हो सके - कुमार शैलेंद्र, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड
