बलरामपुर में डीएम विपिन कुमार जैन ने बुधवार को स्पोर्ट स्टेडियम बलरामपुर का निरीक्षण किया. डीएम ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मिल रही खेल सुविधाओं की जानकारी ली. डीएम ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न खेलो में कोच की उपलब्धता, सभी खेलों में इक्विपमेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ सुथरे शौचालय, खो खो कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट हेतु प्रस्ताव बनाए जाने, बैडमिंटन कोर्ट की मरम्मत, खेल परिसर की नियमित साफ सफाई के निर्देश हैं एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए. स्पोर्ट स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार पर गाड़ियों के अव्यवस्थित खड़े होने पर डीएम ने पार्किंग स्थल बनाए जाने के निर्देश दिया.
यह भी पढ़े : अयोध्या में बनकर तैयार हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 9 नवंबर से होगा प्रीमियर लीग का आयोजन
शाम के समय पर्याप्त प्रकाश की उपलब्धता के देते हुए डीएम ने कहा कि खराब हाई मास्ट लाईटों को तत्काल ठीक कराया जाए इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, एडीईएसटीओ महेश चतुर्वेदी, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें.
