Balrampur News: बलरामपुर जिले के इन दो विधानसभा क्षेत्रों में 52 लाख से होगा तीन सड़कों का निर्माण कार्य

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर के एक और गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के दो ग्रामीण मार्गों के सुदृढ़ीकरण को उत्तर प्रदेश शासन से मंजूरी मिल गई है। इन तीन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर 52.50 लाख रुपये के खर्च किए जाएंगे। निर्माण कार्य पूरा होने पर इन दोनो विधानसभा क्षेत्रों के 50 हजार से अधिक लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।







तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र के हरैया-कमदा-सेमरी-खैरहनिया मार्ग के निर्माण पर 16.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। लंबे समय से जर्जर इस मार्ग की मरम्मत की मांग ग्रामीण लगातार उठाते आ रहे थे। सड़क बन जाने से स्थानीय लोगों को ब्लॉक व बाजार तक पहुंचना आसान होगा। उधर, गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के एनएच-730 से विशुनपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए 16.50 लाख रुपये तथा गैसड़ी-ठाकुरापुर मार्ग से थरौली संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत के लिए 19.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। संबंधित विभाग जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा करके निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.