Balrampur News: बढ़नी से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेन का बलरामपुर स्टेशन पर भी होगा ठहराव, रेलवे ने दी मंजूरी

रेलवे बोर्ड ने बढ़नी से उज्जैन वाया सूरत होकर मुंबई तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन के बलरामपुर स्टेशन पर भी ठहराव की मंजूरी मिल गई है। अब ये ट्रेन बलरामपुर स्टेशन पर दिन में 2:40 से 2:42 तक रुकेगी। बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव को लेकर पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने 28 अगस्त को रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा था। राज्यमंत्री ने ट्रेन के ठहराव का उन्हें आश्वासन दिया था।






पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने बताया कि ट्रेन का ठहराव पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की कर्मस्थली बलरामपुर के रेलवे स्टेशन पर नहीं था। यह ट्रेन बढ़नी से सीधे गोंडा स्टेशन पर रुकती है। बलरामपुर व श्रावस्ती के श्रमिक वर्ग के लोग जो सूरत और मुंबई में मजदूरी करते हैं साथ ही व्यापारी वर्ग जिनका भी आना-जाना इन दोनों स्थानों पर लगा रहता है, उन्हें निराशा होती थी।


उन्होंने बढ़नी से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 09044 का ठहराव बलरामपुर स्टेशन पर किए जाने की मांग की थी। उनकी मांग पर मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को रेल मंत्रालय की तरफ पूर्व सांसद दद्दन मिश्र को एक पत्र भेजकर ट्रेन के ठहराव की बात कही गई है। पूर्व सांसद ने बताया कि ट्रेन के ठहराव से बलरामपुर व श्रावस्ती के सभी लोगों को लाभ मिलेगा। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि बढ़नी से मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 09044 बलरामपुर स्टेशन पर भी रुकेगी। रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.