Balrampur News : देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण, जल्द शुरू होगा पैमाइश व डिजाइनिंग का कार्य

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। अब इसके डिजाइन को लेकर भी कार्य प्रारंभ हो गया है








यह भी पढ़ें👉Bahraich News: बहराइच डिपो से शुरू हुई गोरखपुर व टनकपुर के लिए सीधी बस सेवा 



उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को 50 करोड़ रुपये तक के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है निगम के आर्किटेक्ट द्वारा भूमि की पैमाइश एवं डिजाइनिंग का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा इसी क्रम में यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों ने उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचकर पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी से मुलाकात की बैठक में कॉरिडोर के प्रारंभिक स्वरूप और मुख्य प्रवेश द्वार (गेट) की डिजाइन पर विस्तृत चर्चा की गई पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि गेट की डिजाइन पर प्रारंभिक सहमति बनी है आर्किटेक्ट द्वारा भूमि का पुनः परीक्षण कर अन्य हिस्सों की डिजाइनिंग पर जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा उत्तर प्रदेश निर्माण निगम और पर्यटन विभाग मिलकर परियोजना की तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं 50 करोड़ तक की लागत वाले कार्य यूपी निर्माण निगम द्वारा किए जाएंगे जबकि इससे अधिक लागत वाले कार्य पर्यटन विभाग की निगरानी में पूरे होंगे देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है 

 - राकेश कुमार जयंत, उप जिलाधिकारी, तुलसीपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.