Balrampur News: बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की 1.51 करोड़ से होगी मरम्मत

बरसात के मौसम में पहाड़ी नालों की बाढ़ से बदहाल हुई तुलसीपुर विधानसभा के तीन और गैसड़ी विधानसभा के पांच सड़कों के मरम्मत की तैयारी है। कुल मिलाकर 120 किलोमीटर लंबे सड़क की मरम्मत पर एक करोड़ 51 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। जिससे करीब दो लाख लोगों को आवागमन में मदद मिलेगी।







तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन व गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में पांच सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव शासन में मंजूर हो गया। तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में हरैया कमदा सेमरी खैरहनिया मार्ग की मरम्मत पर 16 लाख, महराजगंज रूपनगर से लोनियनपुरवा तक सड़क मरम्मत पर 19.30 लाख रुपये और हरैया चौधरीडीह मार्ग पर सोनपुर से विलासपुर तक सड़क मरम्मत पर 14 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।


गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग विशुनपुर तक 17 लाख रुपये व गैसड़ी ठकुरापुर से थरौली तक 19.50 लाख रुपये से बदहाल सड़क की मरम्मत होगी। 23 लाख रुपये से तुलसीपुर बघेलखंड से बनगाई तक बदहाल सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। रतनुपर पिछलेडीह से टिकुइंया गांव तक 15 लाख रुपये व बनकटवा मार्ग की 27.50 लाख रुपये से सड़क की मरम्मत कराने की कार्ययोजना तैयार की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.