बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए जमीन बैनामा का कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही भूमि अधिग्रहण का कार्य भी पूरा करने की तैयारी है। जिससे तय समय में डिजाइन को लेकर भी कार्य पूरा हो जाए। इन कार्यों की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को सौंपी गई है। निगम के आर्किटेक्ट द्वारा भूमि की पैमाइश एवं डिजाइनिंग का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
बीते दिन गुरुवार को यूपी निर्माण निगम के अधिकारियों ने उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचकर पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी से मुलाकात की। बैठक में देवीपाटन धाम कॉरिडोर के प्रारंभिक स्वरूप और मुख्य प्रवेश द्वार की डिजाइन पर विस्तृत चर्चा की गई। पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि गेट की डिजाइन पर प्रारंभिक सहमति बनी है। आर्किटेक्ट द्वारा भूमि का पुन: परीक्षण कर अन्य हिस्सों की डिजाइनिंग पर जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
उपजिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत ने बताया कि उत्तर प्रदेश निर्माण निगम और पर्यटन विभाग मिलकर परियोजना की तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं। 50 करोड़ तक की लागत वाले कार्य यूपी निर्माण निगम द्वारा किए जाएंगे। जबकि इससे अधिक लागत वाले कार्य पर्यटन विभाग की निगरानी में पूरे होंगे। देवीपाटन धाम कॉरिडोर के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन विकास को नई दिशा मिलेंगी।
