Viral News : व्यक्ति ने मोजे से बना दिया कुछ ऐसा, बंदे का 20 रुपए वाला जुगाडू हैक हुआ वायरल यूजर्स बोले टेक्नोलॉजीया

Viral Video : सोशल मीडिया पर डेली लाइफ हैक्स का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पैर में पहनने वाले मोजे को कैंची से दो-चार कट लगाकर उसे दस्ताने में बदल देता है।








यह भी पढ़ें : Viral News : भाई ने बहन को उसकी शादी में दिया 55 लाख का गिफ्ट, दुल्हन की आंखों से नहीं रुके आँसू सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल  


सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों लाइफ हैक्स आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो देखकर पहले तो हंसी आती है, फिर हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि "ये दिमाग किसने दिया भाई?" ठीक वैसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने पैर में पहनने वाले मोजे को कैंची की दो-चार कट से दस्ताने में बदल दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 


देसी जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल


जुगाडू हैक के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि व्यक्ति पहले एक जोड़ी मोजे लेता है। फिर मोजे के पैरे वाले हिस्से को कैंची से पूरा काट देता है। इसके बाद वह बीच में अंगूठे के लिए एक छोटा सा कट कर देता है। बस हो गया, इतने में मोजा दस्ताने की तरह बनकर तैयार हो जाता है। फिर ब्यक्ति उस दस्ताने को पहन कर कैमरे पर दिखाता भी है, जो कि देखने में बिल्कुल किसी दस्ताने की तरह ही लग रहा होता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.