Viral News : भाई ने बहन को उसकी शादी में दिया 55 लाख का गिफ्ट, दुल्हन की आंखों से नहीं रुके आँसू सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Viral video : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भाई ने अपनी बहन को उसकी शादी में BMW 2 सीरीज की ब्रांड न्यू गाड़ी गिफ्ट की। इसे देख शादी में सभी लोग भावुक हो गए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो बहन भी हुई भावुक दुल्हन की आँखों से नही रुके आँसू








यह भी पढ़ें👉Viral News: सड़क किनारे मिले साधारण पत्थर को बना दिया शानदार घड़ी, सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल 



बहन की शादी में हर भाई की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी बहना को अच्छे से अच्छा गिफ्ट दे या फिर शादी में कुछ तो ऐसा करे जिसे सभी याद रखें। भाई और बहन के बीच का रिश्ता ही ऐसा होता है जो बचपन के झगड़ों के साथ बड़े होने के जिम्मेदारियों तक जाता है। बहन और भाई के खूबसूरत और प्यारे से रिश्ते का एक इमोशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भाई ने अपनी बहन को उसकी शादी में ऐसा सरप्राइज गिफ्ट दिया



BMW कार देख भावुक हुई बहना


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भाई ने अपनी बहन को उसकी शादी के दिन एक बिल्कुल नई BMW 2-सीरीज़ सेडान कार गिफ्ट की। इस सरप्राइज गिफ्ट का बहन को पहले बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। शादी वाले दिन यह गाड़ी जब बहन को हैंडओवर की गई तो वह यह पहले तो खुशी से चिल्ला उठी और उसके बाद भाई के गले लगकर भावुक हो गई। इस पल को देख परिवार के सभी लोग भावुक हो गए यहाँ तक कि शादी में आए मेहमानों को भी यह मूमेंट दिल को छू गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.