Viral News: ‘घुंघट में सीक्रेट सुपरस्टार ’, हाथ में गिटार लेकर नई बहु ने गया गाना , जमकर हो रही वीडियो वायरल

Viral Video : सोशल मीडिया जगत में आजकल एक वीडियो खूब चर्चे में हैं . ये वीडियो एक नई दुल्हन की है जिसने गिटार बजाकर गाना गाकर सबका मन मोह लिया . इस वीडियो के वायरल होने ही वजह ये है कि जहां ससुराल में नई बहुएं कोई भजन , तो कोई मीठे बोल बोलता है वहां इस नई दुल्हन ने इतने लोगों के बीच बड़ी सहजता से हाथ में लिए गिटार को बजाते हुए ऐसा सुर लगाया कि वह बैठे लोग हैरान भी हुए और खुश भी .वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर तारीफ के रहे हैं .








आमतौर पर घरों में शादी के बाद दुल्हन को कई सारी रस्में निभानी होती है जिनमें से एक ऐसा भी रस्म होता है जब दुल्हन को कोई गीत गाकर सुनाना होता है . सोशल मीडिया पे वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही हुआ जब दुल्हन ने गिटार बजाकर गाना गाया तो सब हैरान रह गए . हालांकि  वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन कौन है इसका अभी तक कुछ पता नहीं है लेकिन आवाज़ वाकई तारीफ लायक है .
वायरल वीडियो में नई बहू अपनी विदाई के बाद ससुराल में एक खास परिवारिक रस्म के दौरान गिटार बजाते हुए एकदम सुर में ‘तेरा मेरा प्यार अमर’ और ‘एक दिन आप यूं ’ गाना गाती दिखाई देती है. उसकी आवाज इतनी मधुर और साफ होती है कि कमरे में मौजूद हर शख्स मंत्रमुग्ध हो जाता है.
इस वीडियो को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल किया जा रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं . जिस ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम आई डी से ये वीडियो पोस्ट हो रहे हैं उनके कमेंट्स सेक्शन में तारीफ की बाढ़ आ गई हुई . कुछ ने कहा कि ‘ सीक्रेट सुपरस्टार ’ तो किसी ने कहा ‘रॉकस्टार बहु’ 


क्यों हो रहा वीडियो वायरल?


यूजर्स में इस वीडियो को लेकर खास उत्साह इसलिए भी है क्योंकि भारत में आमतौर पर बहू की छवि परंपरागत घरेलू गतिविधियों से जुड़ी रहती है. लेकिन यह वीडियो दिखाता है कि आज की आधुनिक बहुएं न सिर्फ घरेलू जिम्मेदारियां निभाती हैं, बल्कि अपने टैलेंट, क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास से परिवार के माहौल को और भी खुशनुमा बना देती हैं. 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.