बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास चौराहे पर ट्रक और बस भिड़ंत में तीन की मौत के बाद सड़क सुरक्षा के कार्य शुरू हुए हैं। फुलवरिया बाईपास चौराहे पर बिजली के पोल, तार व ट्रांसफार्मर सोमवार को हटवा दिए गए हैं। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए चौराहे के चारों तरफ 100 फीट के दायरे में सभी अतिक्रमण हटवा दिए गए हैं।
अधिशासी अभियंता पॉवर कार्पोरेशन बलरामपुर अजय सिंह ने बताया कि फुलवरिया बाईपास चौराहे को ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पाेल, तार व ट्रांसफाॅर्मर हटवा दिए गए हैं। हादसे वाले स्थान और उससे पहले लगे दो ट्रांसफार्मर को पीछे लगा दिया गया है। चौराहे के पास लगे पेड़ों को कटवा दिया गया है। चौराहे का निर्माण कराया जा रहा है। पांच फीट तक चौराहे की दीवार तैयार हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
