बलरामपुर जिले के बहुप्रतीक्षित झारखंडी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बीते दिनों झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग का स्थलीय निरीक्षण कर आरओबी के डिजाइन, प्रस्तावित मार्ग, तकनीकी बिंदुओं और निर्माण से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ के अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और अन्य तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना से जुड़ी सभी आवश्यक औपचारिकताएं जैसे एनओसी, अनुमोदन, डीपीआर अद्यतन, भूमि से संबंधित प्रक्रियाएं शीघ्रता से पूर्ण की जाएं। कहा कि आरओबी शहर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुविधा का काम है। इसके बनने से झारखंडी मंदिर मार्ग पर रोजाना लगने वाला जाम खत्म होगा और हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
बलरामपुर डीएम विपिन कुमार जैन ने चेतावनी दी कि दस्तावेजी प्रक्रियाओं में अनावश्यक देरी पाए जाने पर संबंधित विभाग से उत्तरदायित्व तय किया जाएगा। डीएम ने कहा कि विभागों के बीच समन्वय बढ़ाकर कार्यों को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जाए और प्रगति रिपोर्ट सप्ताहवार उपलब्ध कराई जाए। निर्माण शुरू होते ही किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए सभी विभाग पहले से तैयारी सुनिश्चित करें।
