Viral Video : सोशल मीडिया पर दोस्तों का एक जबरदस्त वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रेस्टोरेंट में पेमेंट करवाने का तरीका इतना जबरदस्त था जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आपको भी एक पल के लिए हँसी आ जाएगी
यह भी पढ़ें👉Balrampur News: यूपी बोर्ड परीक्षा कराने से पांच कॉलेजों ने खड़े किए हाथ, जाने क्या है कारण?
हाल ही में इंटरनेट पर एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोस्तों ने इस उलझन का बड़ा ही दिलचस्प तरीका निकाल लिया और ये वीडियो लोगों के बीच आते ही छा गया | रील में दिखाया गया है कि कुछ दोस्त रेस्टोरेंट में बैठकर आराम से खाना खा रहे हैं खाने के बाद जैसे ही बिल लाने की बात होती है तो सभी दोस्त बिना कुछ बोले अपना फोन टेबल पर उल्टा रख देते हैं उसके बाद वे वेटर को बुलाते हैं अब वेटर को क्या पता कि कौन सा फोन किसका है उसे बस टेबल पर रखे फोन में से कोई एक उठाना होता है
कैसे किया वेटर ने तय ?
जिस व्यक्ति का फोन वेटर के हाथ लग गया, वही बिल चुकाने को तैयार हो जाता है वीडियो बनाने वाला लड़का कैमरे की तरफ इशारा करते हुए बताता है कि देखो, सारे फोन टेबल पर रख दिए है अब वेटर तय करेगा कि पेमेंट किसे करनी है. फिर लड़के वेटर को बुलाते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि आप मत सोचना कि कौन सा फोन महंगा है या कौन सा सस्ता जितना सिंपल फोन दिखे वही सबसे अमीर निकलता है वेटर हंसकर टेबल पर नजर डालता है और आखिरकार एक फोन उठा लेता है. जैसे ही फोन किसी एक का निकलता है, वह दोस्त मुस्कुराते हुए बिल चुकाने के लिए आगे आ जाता है 52 सेकंड की यह पूरी रील इसी मजेदार सीन के साथ खत्म हो जाती है ये रील जमकर वायरल हो रहा है
