बलरामपुर जिले के बलरामपुर सदर, तुलसीपुर, गैसड़ी और उतरौला विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान तेजी से चल रहा है। 172 सुपरवाइजरों की निगरानी में 1724 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर अभियान को पूरा करने में जुटे हुए हैं। शेष बचे आठ दिनों में चारों विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ को 5,30,026 वोटरों का गणना प्रपत्र भरवाने की चुनौती है। ऐसे में बीएलओ द्वारा गणन प्रपत्र में वोटर का पूरा ब्योरा न भरे जाने से कर्मचारियों को ऑनलाइन फीडिंग में दिक्कत हो रही है।
सदर तहसील सभागार में शिक्षक व अन्य विभागों के कर्मचारी भरे हुए गणना प्रपत्रों की ऑनलाइन फीडिंग में जुटे हुए हैं। कर्मचारियों ने बुधवार को बताया कि गणना प्रपत्र में बीएलओ वोटरों का पूरा ब्योरा नहीं भर रहे हैं, जिससे ऑनलाइन फीडिंग में परेशानी हो रही है। बीएलओ को सभी वोटरों का गणना प्रपत्र में पूरा ब्योरा भरने की सलाह दी गई है। पूरा ब्योरा भरवाने के लिए बीएलओ को गणना प्रपत्र वापस करना पड़ रहा है।
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान बुधवार दोपहर दो बजे तक 15 लाख 83 हजार 27 वोटरों के सापेक्ष 66.52 फीसदी के साथ 10 लाख 53 हजार का गणना प्रपत्र भरवाया जा चुका है। 11 दिसंबर तक 33.48 फीसदी के साथ पांच लाख 30 हजार 26 वोटरों का गणना प्रपत्र भरा जाना बाकी है। सदर विधानसभा क्षेत्र में 434 बीएलओ ने अब तक 62.24 फीसदी वोटरों का मिलान कर गणना प्रपत्र भरवा लिया है। 37.76 फीसदी वोटरों का मिलान कर गणना प्रपत्र भरा जाना बाकी है। उतरौला विधानसभा क्षेत्र में 463 बीएलओ ने 62.97 फीसदी वोटरों का मिलान करके गणना प्रपत्र भरवा लिया है, जबकि 37.23 फीसदी वोटरों का मिलान करके गणना प्रपत्र भरवाना अभी बाकी है। तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में 414 बीएलओ ने 69.98 फीसदी वोटरों का मतदाता सूची से मिलान करके गणना प्रपत्र भरवा लिया है। यहां पर अब 30.02 फीसदी वोटरों का मिलान होना अभी बाकी है। गैसड़ी विधासभा में 413 बीएलओ ने अब तक 72.14 फीसदी वोटरों का गणना प्रपत्र मिलान पूरा कर लिया है। गैसड़ी में 27.86 फीसदी वोटरों का मिलान करके गणना प्रपत्र भरवाना है। मतदाता सूची में शामिल सभी वोटरों को 11 दिसंबर तक हर हाल में गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य है। गणना प्रपत्र न भरने वाले मतदाता बनने से वंचित हो जाएंगे।
कार्य में तेजी लाने का निर्देश
चारों विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। 11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सुपरवाइजरों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी बीएलओ को समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। समय से एसआईआर पूरा कराने के लिए अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी लगाया गया है।
