बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलवरिया बाईपास चौराहे पर सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग सक्रिय हो गया है। एनएच-330 पर तीन यात्रियों की मौत के दो दिन बाद बुधवार को विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल और फुलवरिया चौराहे का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस चौराहे को अत्यंत खतरनाक मानते हुए तत्काल सुधार कार्य की आवश्यकता जताई।
एनएच-330 अयोध्या के एक्सईएन एसके मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फुलवरिया चौराहे पर फिलहाल एक छोटा राउंड अबाउट बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य वाहनों की गति को नियंत्रित करना है। इसके अतिरिक्त, यातायात नियंत्रण के लिए कर्मी तैनात किए जाएंगे और स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना पर भी तेजी से काम होगा।
एसके मिश्रा ने यह भी बताया कि सड़क चौड़ीकरण और मानक के अनुरूप सुरक्षित चौराहा निर्माण के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर सड़क परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात फुलवरिया बाईपास चौराहे पर एक बस और कंटेनर की भिड़ंत हो गई थी। नेपाली यात्रियों से भरी यह बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हुए थे।
