बलरामपुर डीएम विपिन कुमार जैन ने जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास चौराहे पर मंगलवार रात करीब 2.15 बजे हुए सड़क हादसे के कारणों की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। हादसे की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे डीएम ने एआरटीओ बृजेश यादव, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड राजेश कुमार व विद्युत अजय सिंह आदि के साथ कारणों की समीक्षा की।
बलरामपुर डीएम ने निर्देश दिया है कि फुलवरिया बाईपास पर सड़क की डिजाइन, साइनबोर्ड, स्पीड लिमिट व अन्य मानकों की तकनीकी जांच की जाए। जहां सुधार की आवश्यकता हो, वहां तत्काल सुधारात्मक उपाय किए जाएं। विद्युत विभाग को डीएम ने सड़क के किनारे पोल, तार और प्रकाश की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी को सड़क पर मोड़ व ब्लाइंड स्पॉट की सूची तैयार करके सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
