Balrampur News : बलरामपुर पुलिस ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, 781 इलेक्ट्रॉनिक आइटम और कार बरामद

बलरामपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अंतरजनपदीय ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर की गई। कोतवाली देहात पुलिस ने 9 दिसंबर 2025 को इन ठगों को पकड़ा इनकी पहचान बहराइच निवासी अवधेश शुक्ला और बीरेन्द्र तिवारी उर्फ बाबू के रूप में हुई है। ये आरोपी मोबाइल पर फर्जी ऐप डाउनलोड करवाकर लोगों को ठगते थे।









यह भी पढ़ें 👉Balrampur News: सड़क हादसे के बाद फुलवरिया बाईपास चौराहे से हटाए जा रहे खंभे और बिजली के तार


आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और 400 रुपए नकद भी मिले। बरामद किए गए सभी सामान को सील करके थाना मालखाने में सुरक्षित रख दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी से कमाए गए 22 प्रकार के कुल 781 इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए हैं। ये सभी सामान एक बड़े गत्ते के बॉक्स में रखे थे। इसके अलावा, ठगी की वारदातों में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की एक सफेद मारुति वैगनआर कार भी जब्त की गई है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.