देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जिले को रामनगरी अयोध्या से जोड़ने वाला उतरौला-अयोध्या-आजमगढ़ स्टेट हाईवे जल्द ही चौड़ा होगा। इसके लिए व्यय वित्त समिति ने अपनी संस्तुति दे दी है। इससे श्रद्धालुओं के लिए श्रावस्ती के बौद्ध परिपथ और रामनगरी अयोध्या के साथ ही भारत-नेपाल देश व सिद्धार्थनगर की राह आसान होगी। वर्तमान समय में उतरौला-फैजाबाद-आजमगढ़ हाईवे सात मीटर चौड़ा है। इसे बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा।
बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और भारत-नेपाल सीमा तक पहुंचते हैं। अयोध्या में दर्शन के बाद श्रद्धालु बौद्ध परिपथ आदि के लिए जाते हैं। भारत-नेपाल देश को आस्था के केंद्र अयोध्या और बौद्ध परिपथ को जोड़ने वाले इस स्टेट हाईवे को धार्मिक महत्व के लिए अहम माना जाता है। उतरौला, मनकापुर, नवाबगंज में व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी हैं, जहां जाम की समस्या रहती है। वाहनों के दबाव के चलते हादसे हो रहे हैं।
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री व गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए थे। प्रांतीय खंड एक्सईएन प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मनकापुर विधानसभा के रेहरा से टिकरी तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए प्रस्ताव दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद पहले चरण में करीब 20 किलोमीटर स्टेट हाईवे को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। स्टेट हाईवे दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ा होगा। मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती में आवागमन की राह आसान होगी। अयोध्या, बस्ती मंडल के साथ ही भारत-नेपाल सीमा तक पहुंचना भी आसान होगा।
बलरामपुर जिले के उतरौला से अयोध्या की दूरी करीब 58 किमी है। इसमें लगभग 20 किलोमीटर रोड प्रांतीय खंड में है। बाकी रोड निर्माण खंड एक में है। निर्माण खंड एक के अधीन आने वाले टिकरी से अयोध्या तक स्टेट हाईवे को नवीनीकरण किया जा चुका है। ऐसे में चौड़ीकरण के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा।
64.25 करोड़ रुपये आएगी लागत
उतरौला-फैजाबाद-आजमगढ़ स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया। इसमें कुल 64.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके लिए व्यय वित्त समिति का अनुमोदन मिल चुका है। शासनादेश जारी होने के बाद चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। इस स्टेट हाईवे का काफी महत्व है। इससे राह आसान हो जाएगी -योगेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी
