आदित्य धर प्रोडक्शन की फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गयी. धुरंधर की रिलीज के बाद से रणवीर सिंह से ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है. अक्षय ने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर साबित किया है कि वे कमाल के परफॉर्मर हैं.
Viral Clip : अक्षय खन्ना ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर' में खामोश, इंटेंस और खतरनाक विलेन वाला अपना किरदार निभाकर फिर साबित कर दिया कि उन्हें ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं पड़ती. उनकी आंखें और चेहरे का हर भाव पूरा डायलॉग बोल जाता है. उनके एंट्री के सीन ने पूरे सोशल मीडिया पे गदर मचा रखा है . फैंस को अक्षय खन्ना का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है और फैंस के साथ साथ सितारों ने भी इसको खूब जमकर सराहा है.
इस सीन में अक्षय खन्ना (रहमान डकैत) की एंट्री होती है जिसमें वो अपने मस्त मौला अंदाज में झूमते हुए, अपने चेहरे पर एक खतरनाक मुस्कान के साथ एंट्री लेते हैं . सीन के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक प्ले हो रहा होता है जिसको बलोची रैपर ‘फ्लिपराची’ ने गया है . इस म्यूजिक का टाइटल है ‘FA9LA ’.
फ्लिपराची का FA9LA
बहरीनी रैपर फ्लिपराची, जिनका असली नाम हुस्साम असीम है, भारत में रातोंरात छा गए हैं. धुरंधर में उनका गाना ‘FA9LA’ बजने के बाद लोग इस ट्रैक के दीवाने हो गए हैं. खाड़ी देशों के हिप-हॉप कलाकारों में गिने जाने वाले फ्लिपराची का ये गाना फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण सीन में बजता है, जो फिल्म की टेंशन और एनर्जी को और बढ़ा देता है.
फिल्म के हीरो रणवीर सिंह ने भी इस गाने का क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- तो ये रहा वो वाला गाना… 'फ्लिपराची' और इसके साथ ही फ्लिपराची को भारत में नई पहचान मिल गई. ये गाना 2024 में रिलीज हुआ था और अभी यूट्यूब पर दुनिया भर में अवेलेबल है और लगातार वायरल हो रहा है.
Fa9la के बोल इस प्रकार हैं
याखी दूस दूस उहंदी खोश फासला
याखी तफूज तफूज वल्लाह खोश रकसा
उहंदी लक रकसा कविया या अल-हबीब
इस्महा सबूहा खतभा नसीब
मिद यदक जिन्क ब्ताउतिहा कफ
वा हेज जितफिक 7 ईल खल्लिक शदीद
क्या है FA9LA के डांस स्टेप्स?
अक्षय ने जिस डांस फॉर्म को फिल्म में किया है, वो बलूचिस्तान के पारंपरिक डांस 'चाप' से लिया गया है. कोक स्टूडियो एक्सप्लोरर इस आर्ट को अपने वीडियो में दिखा चुका है. उनके गाने ‘नसीबाया’ में एक बलोची धुन है, जिसे आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक साउंड्स के साथ इस तरह मिलाया गया है कि ‘नर सुर’ की कला और अर्बन-इलेक्ट्रॉनिका का खूबसूरत संगम बन जाता है. अक्षय के को एक्टर ने बताया कि इस गाने के लिए अक्षय ने खुद से ही सारे स्टेप्स किए हैं . उनको इसके लिए कोई कोरियोग्राफर ने स्टेप्स नहीं बताए बल्कि उन्होंने खुद इंप्रोवाइजेशन करके इन स्टेप्स को परफॉर्म किया है .
