बहराइच-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर बृहस्पतिवार को इंटरसेप्टर से वाहनों के रफ्तार की जांच की गई। इस दौरान तेज रफ्तार के साथ बिना हेलमेट, सीटबेल्ट व मोबाइल से बात करते कैप्चर होने पर 40 वाहनों का चालान किया गया।
सड़क हादसों में कमी लाने व ओवर स्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग को एक इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराया गया है। इस वाहन में लगे स्पीड गन से निर्धारित गति सीमा से अधिक स्पीड से चल रहे वाहनों का खुद चालान हो जाता है। बलरामपुर-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। एआरटीओ बृजेश यादव ने हरिहरगंज के पास इंटरसेप्टर से वाहनों की जांच की।
