आवागमन करने वाले यात्रियों को कम किराये में गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने जनता बस सेवा शुरू की है। इस सेवा में किराये में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। बलरामपुर जिला मुख्यालय से ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बसों को चलाने की तैयारी की जा रही है। जनपद के ग्रामीण रूटों पर जनता बस सेवा शुरू करने की तैयारी परिवहन विभाग कर रहा है।
बलरामपुर से तुलसीपुर, इटवा होते हुए गोंडा तक चलाने की तैयारी पूरी की जा रही है। इसी तरह से बलरामपुर, उतरौला, रेहरा बाजार होते हुए मनकापुर तक जनता बस सेवा जल्द चलाई जाएगी। हरिहरगंज से कोड़री-मथुरा होकर सिरसिया बाजार तक जनता बस सेवा चलाई जाएगी। जनपद के अन्य रूटों पर जनता सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। परिवहन निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनता बस सेवा शुरू करने की कार्ययोजना बनाई थी। इसके जरिये यात्रियों को कम किराए में यातायात सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की गई।
अन्य रूटों पर बसें चलाने की तैयारी
लोगों को सहूलियत देने के लिए अब लोकल मार्गों पर कम किराए वाली जनता बस का संचालन शुरू कर दिया गया है। शुरुआत एक रूट से की गई है। सबकुछ ठीक रहा तो अन्य रूटों पर भी जल्द ही रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जाएगा - गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम बलरामपुर
