बलरामपुर जिले में नाबार्ड योजना के अंतर्गत गुमड़ी-रेहरा-सादुल्लाहनगर मार्ग को 28.50 करोड़ रुपये खर्च कर टू-लेन किय जाएगा।। बाढ़ व बारिश से 20 किलोमीटर लंबी यह सड़क बदहाल हो गई थी। लंबे समय से लोग इसकी मरम्मत और टू-लेन करने की मांग कर रहे थे। साढ़े तीन मीटर चौड़ी यह सड़क अब सात मीटर चौड़ी की जाएगी। जल्द ही उतरौला विधानसभा क्षेत्र की पांच लाख से अधिक आबादी की परेशानी दूर होगी।
टू लेन सड़क का निर्माण कार्य चौड़ाई सात मीटर होने से बड़े वाहनों को आवागमन में परेशानी नहीं होगी। सड़क टू लेन होने से उतरौला विधानसभा क्षेत्र की करीब पांच लाख आबादी को लाभ मिलेगा। पीडब्ल्यूडी को इस सड़क की मरम्मत व चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव भेजा गया था। अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग गोंडा योगेंद्र सिंह ने सड़क की मरम्मत व चौड़ीकरण का प्रस्ताव मंजूर करके बजट का निर्धारण कर दिया है। गुमड़ी-रेहरा-सादुल्लाहनगर सड़क अब मरम्मत के साथ सात मीटर चौड़ी होगी।
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य
टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। गुमड़ी-रेहरा-सादुल्लाहनगर मार्ग की मरम्मत व चौड़ीकरण कराने के बाद अगले पांच वर्ष तक कार्यदायी संस्था को निगरानी करनी होगी। सड़क निर्माण के बाद यदि गड़बड़ी आएगी तो कार्यदायी संस्था को अगले पांच वर्ष तक मरम्मत करानी होगी - राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड
