बलरामपुर जिलें में स्थित प्राचीन रानी तालाब को ऋषिकेश की तर्ज पर लक्ष्मण झूला स्थापित करने की कार्ययोजना बन रही है. इसके तहत रानी तालाब पर स्थित हनुमान मंदिर और शिव मंदिर के बीच उत्तराखंड के ऋषिकेश की तर्ज पर लक्ष्मण झूला स्थापित किया जाएगा.
![]() |
| बलरामपुर जिलें में स्थित रानी तालाब |
इसके लिए 8 जनवरी को हिमाचल से इंजीनियरों की टीम निर्माण की तकनीकी परीक्षण के लिए बलरामपुर पहुंच रही है.यह टीम सुरक्षित झूला निर्माण के लिए पूरा खाका तैयार करेगी. जिसके बाद टीम की रिपोर्ट को नगर पालिका की ओर से सीएम योगी के समक्ष रखा जाएगा और शासन से इसके निर्माण के लिए बजट की मांग की जाएगी.
यह भी पढ़ें : टू लेन बनेंगी साढ़े छह किलोमीटर लंबी सड़क, भेजा गया प्रस्ताव
बलरामपुर जिलें के रानी तालाब को लेकर ऐसी मान्यता है कि राज परिवार की रानी तालाब में स्नान के बाद तट के पश्चिम दिशा में स्थित शिव मंदिर में प्रतिदिन भोलेनाथ का जलाभिषेक करती थी, जबकि पूरब दिशा में स्वयं हनुमान जी प्रकट हुए थे.
