गोंडा और उतरौला मार्ग से आने वाले लोगों को अब बलरामपुर शहर के अंदर लगने वाले जाम से राहत मिल जाएगी। वन विश्राम गृह रेंज कुआना मोड़ से बालपुर होते हुए सोनपुर गांव तक 6.6 किलोमीटर लंबी सड़क को 2 लेन किए जाने का प्रस्ताव तैयार कर उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया है।
इस परियोजना पर करीब 23 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। सड़क के टू लेन हो जाने के बाद गोंडा और उतरौला से सीधे बहराइच, लखनऊ, दिल्ली, लखीमपुर समेत अन्य शहरों की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। इससे न सिर्फ कॉमन एयरपोर्ट तक आवागमन सुगम होगा, बल्कि बलरामपुर शहर में यातायात का दबाव भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
वन विश्राम गृह रेंज कुआना रोड से वीरपुर चौराहा होते हुए इकौना, कटरा और खरगूपुर को जोड़ने वाली यह सड़क वर्तमान में बलरामपुर जनपद की सीमा तक सिंगल है, जबकि बहराइच जनपद की सीमा में यह मार्ग पहले से ही टू लेन है। सिंगल रोड होने के कारण गोंडा और उतरौला की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को मजबूरी में फुलवरिया बाईपास स्थित ओवरब्रिज से होकर गुजरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : बलरामपुर के रानी तालाब पर ऋषिकेश की तर्ज पर लक्ष्मण झूला स्थापित करने की कार्ययोजना, हिमाचल के इंजीनियरों की टीम बनायेगी खाका
भेजा गया है प्रस्ताव
वन विश्राम गृह रेंज कुआना रोड मोड़ से सोनपुर गांव तक टू लेन सड़क निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड को सौंपी गई है। प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। बजट स्वीकृत होते ही चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा - विपिन कुमार जैन, जिलाधिकारी बलरामपुर
