विद्युत उपकेंद्र बलरामपुर टाउन और बिजली घर सहित छह स्थानों पर मंगलवार को अंडरग्राउंड केबल बिछाई गई है। करीब 550 मीटर लंबी अंडरग्राउंड केबल बिछाने में 25 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। बिजली के पोल पर लटकते तारों के बार-बार टूटने से लोगों को निजात मिलेगी।
बिजली के खुले तार हवा, बारिश, तूफान व पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओं से प्रभावित होते हैं, जिससे वे टूट जाते हैं। भूमिगत केबल इन सबसे सुरक्षित रहती है। बलरामपुर शहर के छह स्थानों पर 550 मीटर अंडरग्राउंड केबल बिछाई गई है। जेई टाउन अमित कुमार ने बताया कि बिजलीघर भगवतीगंज में तीन, टाउन कार्यालय, श्याम बिहार कॉलोनी, मोहल्ला पहलवारा में पेट्रोल पंप व पथिक होटल के पास अंडरग्राउंड केबल डाली गई है। इससे बिजली के पोल पर लटकते तारों के बार-बार टूटने से निजात मिलेगी।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बलरामपुर अजय सिंह ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बलरामपुर टाउन व बिजली घर सहित छह स्थानों पर अंडरग्राउंड केबल बिछाई गई है। इससे शहर के लोगों को बार-बार बिजली कटौती से निजात मिलेगी।
