सीएम योगी के आदेश के बाद भी बलरामपुर जिले के देवीपाटन धाम, तुलसीपुर में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कैबिनेट की मंजूरी के इंतजार में फंसा हुआ है। दरअसल जिस 25 बीघा जमीन पर बस अड्डे का निर्माण होना है वह पीडब्ल्यूडी की है। पीडब्ल्यूडी से परिवहन निगम को जमीन हस्तांतरित करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी की जरूरत है। मंजूरी मिलने के बाद ही बस अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
![]() |
| तुलसीपुर में रोड़वेज बस अड्डे के निर्माण के लिए चयनित स्थल |
तुलसीपुर को प्रदेश सरकार ने तमाम योजनाओं की सौगात दी है। शहर की रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज, फोरलेन और देवीपाटन धाम में कॉरिडोर परियोजनाओं के साथ बस अड्डे का निर्माण भी किया जाना है। शासन ने रोडवेज बस अड्डे के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए सैद्धांतिक सहमति पत्र एसडीएम तुलसीपुर को भेजा था। राजस्व विभाग ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की 25 बीघे जमीन बस अड्डा निर्माण के लिए चिह्नित कर शासन को मंजूरी के लिए भेजा है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद यह जमीन परिवहन निगम को हस्तांतरित की जाएगी। इसके बाद बस अड्डा निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद
तुलसीपुर में रोडवेज बस अड्डे के लिए भूमि हस्तांतरित करने की मांग की गई है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शासन से बजट जारी कर दिया जाएगा। बजट मिलने के बाद निर्माण शुरू करा दिया जाएगा - राकेश कुमार जयंत, एसडीएम तुलसीपुर
