बलरामपुर जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों में नौ सड़कों की मरम्मत को मंजूरी मिल गई है। इसमें तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र की पांच व गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कें शामिल हैं। ये सड़कें थारू बहुल गांवों को भी जोड़ेंगी। सड़कों की मरम्मत होने से करीब तीन लाख आबादी को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर होते हुए मदरहिया गांव को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत पर 45.10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मार्ग से मोतिहवा गांव को जोड़ने वाली सड़क मरम्मत पर 48.80 लाख रुपये खर्च होंगे। थारू बहुल ग्राम महरी व केवलपुर मिश्रौलिया लिंक सड़क पर 47.80, 47.80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र की बहराइच-सिरसिया-तुलसीपुर-गुलरिहा रोड की मरम्मत पर 68.70 लाख रुपये खर्च होंगे। बेला जाने वाले संपर्क मार्ग पर 90 लाख रुपये, महराजगंज व रूपनगर लिंक रोड पर 85 लाख रुपये, खैरी से रजवापुर संपर्क मार्ग पर 34.20 लाख रुपये व रमईडीह-गुरचाही संपर्क मार्ग पर 50 लाख रुपये से मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
बारिश से पहले होगी मरम्मत
गैसड़ी व तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र की नौ सड़कों की मरम्मत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर सहित सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कराई जाएंगी। बारिश से पहले सड़कों की मरम्मत करवा दी जाएगी - कुमार शैलेंद्र, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड
